Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India  की फ्लाइट में आग , सभी यात्री सुरक्षित उतरे

दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India  की फ्लाइट में आग , सभी यात्री सुरक्षित उतरे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Air India : हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया के एक फ्लाइट में मंगलवार दोपहर लैंडिंग के बाद आग लग गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। खबरों के अनुसार,एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority)  की ओर से जारी बयान के मुताबिक हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया के विमान (AI 315) में लैंडिंग के बाद विमान के पिछले हिस्से में लगे छोटे इंजन (APU – ऑक्जिलरी पावर यूनिट) में आग लग गई। घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। सुरक्षा प्रणाली के अनुसार ऑक्जिलियरी पावर यूनिट (Auxiliary Power Unit) को स्वतः बंद कर दिया गया।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

ऑक्जिलरी पावर यूनिट एक छोटा इंजन होता है जो विमान के खड़े रहने के दौरान बिजली सप्लाई और एयर कंडीशनिंग जैसे काम करता है। यह उड़ान के दौरान मुख्य इंजन की तरह काम नहीं करता, लेकिन विमान की तैयारी और खड़े रहने के समय यह जरूरी होता है।

एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, “आग लगने विमान को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन यात्री और चालक दल के सदस्य तब तक विमान से उतर गए और सभी सुरक्षित हैं. विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को सूचित कर दिया गया है.”

Advertisement