पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों को अग्निकांडों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गुरुवार को अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ नगर के जलकल परिसर में हुआ, जहां नगर पालिका के कर्मचारी, सभासद और फायर सर्विस टीम मौजूद रहे।
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
कार्यक्रम के दौरान फायर फाइटर्स ने कर्मचारियों को अग्निकांड जैसी आपात स्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने तथा नागरिकों की जान-माल की रक्षा के लिए मॉकड्रिल का लाइव प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक मु. इकबाल, फायर फाइटर रामनरेश यादव और दीपक चौहान ने विभिन्न प्रकार की आग, प्राथमिक उपायों और संकट से निपटने की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया।
अभियान का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा—
“हमारा उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में कर्मचारी और सभासद पूरी दक्षता से आग का मुकाबला कर सकें। जागरूकता और प्रशिक्षण से हम अपने नागरिकों की सुरक्षा को और मजबूत करेंगे।”
फायर सर्विस टीम ने आग लगने पर प्रारंभिक प्रतिक्रिया, फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग, गैस सिलिंडर लीकेज की पहचान, विद्युत आग पर नियंत्रण तथा भीड़ प्रबंधन के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। अभियान को सीमा क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी बताते हुए अधिकारियों ने इसे आगे भी विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक स्थानों पर जारी रखने की बात कही।
पढ़ें :- ओमप्रकाश राजभर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, अब तो कांग्रेस की ही कब्र खुद गई है, वो किसी की क्या कब्र खोदेंगे
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल, संजय मौर्या, राहुल दूबे, संजय पाठक, झुल्लूर कुरैशी, अशोक रौनियार, राजकुमार गौड़, प्रमोद पाठक, दुर्गेश कुमार सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट