Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Flipkart launches UPI service : ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की UPI सर्विस , यूजर्स  आसानी से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट 

Flipkart launches UPI service : ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की UPI सर्विस , यूजर्स  आसानी से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Flipkart launches UPI service  :  लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाईट फ्लिपकार्ट (Popular e-commerce website Flipkart) ने अपना यूपीआई लॉन्च किया है। अगर आप ऑनलाइन शापिंग (online shopping) करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और अमेजन पे जैसे प्लेटफॉर्म पहले से यूपीआई पेमेंट्स के लिए जाने जाते हैं। अब इस इंडस्ट्री में अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी शामिल हो रहा है। अब यूजर्स इसका इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट्स के लिए कर सकेंगे।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

Flipkart UPI सर्विस लॉन्च होने के बाद गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म (Online Payment Platform) को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अब यूजर्स को कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना है तो वे फ्लिपकार्ट के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए आप बिजल बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे काम कर सकते हैं।

इससे भारत के ऑनलाइन पेमेंट सेक्टर में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि हाल ही में दिग्गज ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm पेमेंट बैंक पर आरबीआई की ओर से बैन लगा दिया गया है।

हालांकि अब फ्लिपकार्ट कई सारे बेनिफिट्स के साथ यूपीआई सर्विस लेकर आया है, जो कि क्लाउड बेस्ड है। फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस में यूजर्स को कैशबैक, सुपर क्वाइन, वाउचर जैसे फायदे मिलेंगे।

 

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
Advertisement