brothers helplessly carried sister’s dead body on their shoulders: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर शहर बाढ़ के प्रकोप को झेल रहा है। ऐसे में लोग अपने अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर है। रास्ते बंद हैं। ऐसे हालातों के बीच रुला देने वाला मामला सामने आया है।
पढ़ें :- Video- अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूसी मीडिया ने मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रसारित कीं,नेटिज़न्स ने बताया 'शर्मनाक'
यह लड़की समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और मौत हो गई. लाचार भाई ने अपनी बहन को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन रास्ते में ही बहन की मौत हो गई.
वायरल वीडियो यूपी के लखीमपुर खीरी का है, जो बाढ़ की चपेट में है. pic.twitter.com/DReDZQaq8G
— Priya singh (@priyarajputlive) July 11, 2024
पढ़ें :- Basti $ex scandal : बिजली बिल ठीक करवाने के नाम पर जेई ने शादीशुदा महिला का किया यौन शोषण, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
यहां रास्ता बंद होने की वजह से किशोरी को इलाज न मिल पाया और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बहन का शव कंधे से लादकर दो भाईयों को पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, तब जाकर गांव पहुंच सका। दिल को झकझोर देने वाला इस मामले का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला मैलानी थाना के गांव एलनगंज महाराज नगर का है। बताते हैं कि गांव की 15 वर्षीय शिवानी की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे पलिया के अस्पताल में भर्ती कराया था।
शिवानी को टाइफाइड था। परिजनों ने बताया कि बरसात के चलते पलिया शहर टापू में तब्दील हो गया। आवागमन बंद होने के कारण वे बेहतर इलाज के लिए बहन को बाहर नहीं ले जा सके, जिससे मौत हो गई।
यह भी बताया कि मौत के बाद शव गांव ले जाने की कोई व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाव से नदी पार की और पांच किलोमीटर शव कंधे पर लादकर गांव आए। बहन का शव कंधे पर लादकर ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है। गांव के प्रधान ने भी इस बात की पुष्टि की है।