Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Forest Fire : कई घंटे तक धधकते रहे नैनीताल के जंगल,वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा

Forest Fire : कई घंटे तक धधकते रहे नैनीताल के जंगल,वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Forest Fire : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जंगल में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जंगल में आग फैलने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। आग से बांज, चीड़, देवदार के पेड़ जल गए।  खबरों के अनुसार, धारी के मटियाल, पदमपुरी और नैनीताल के खुर्पाताल, देवीधुरा के जंगल में आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है।

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Massive Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

नैनीताल जिले में वनाग्नि के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रामगढ़ और धानाचूली के जंगल में लगी आग को वन विभाग और ग्रामीणों ने बड़े प्रयास के बाद बुझा लिया। वहीं बेतालघाट के कोसी रेंज के जंगल में लगी आग शुक्रवार दोपहर बाद बारगल के जंगल में फैल गई। जंगल में लगी आग देर शाम तक नहीं बुझ पाई थी।

लोकप्रिय पर्यटन स्थल, नैनीताल, जंगल की आग के कारण धुंध और बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। नैनीताल से लेकर हल्द्वानी तक के क्षेत्रों में दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे निवासियों और आगंतुकों दोनों के लिए स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो गया है।

जानमाल की हानि और पर्यावरणीय क्षति इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में उत्तराखंड के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित करती है।

 

Advertisement