Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को आया हॉर्ट अटैक, बठिंडा के अस्पताल में भर्ती

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को आया हॉर्ट अटैक, बठिंडा के अस्पताल में भर्ती

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व वित मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल (Former Finance Minister of Punjab Manpreet Badal) को रविवार गांव बादल में अपने घर में ही अचानक हॉर्ट अटैक आया। इसके बाद मनप्रीत बादल (Manpreet Badal)  को तुरंत बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर डॉक्टर राजेश ने बादल का उपचार शुरू किया। वहीं दोपहर बाद सुखबीर सिंह बादल भाई मनप्रीत (Sukhbir Singh Badal Bhai Manpreet) का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं सांसद हरसिमरत कौर बादल (MP Harsimrat Kaur Badal) ने फोन पर मनप्रीत का हाल जाना।

पढ़ें :- सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय : सीएम योगी

डॉक्टर राजेश ने बताया कि रविवार सुबह अचानक मनप्रीत बादल (Manpreet Badal) को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मनप्रीत बादल (Manpreet Badal)  ने अपने सीने में दर्द होने की बात बताई। उपचार के दौरान पता चला है कि उनको साइलेंट अटैक आया था और उनकी मुख्य नस ब्लॉक है। इस वजह से मनप्रीत को दो स्टंट डाले गए हैं। डॉक्टर के मुताबिक अब मनप्रीत बादल (Manpreet Badal) की हालत खतरे से बाहर है।

Advertisement