Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आखिरी दिन सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। इन सबके बीच कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी (Dr. Manmohan Singh ji) का पंजाब के लोगों के नाम पत्र जारी किया है। पवन खेड़ा की तरफ से कहा गया कि, डॉ. मनमोहन सिंह जी ने पंजाब का नाम पूरे देश और दुनियाभर में रोशन किया। जब हमारी उनसे बात हुई तो उनकी आवाज में एक दर्द और पीड़ा थी। क्योंकि जिस शख्स से एक चमन को सींचा हो, अब उसे छिन्न-भिन्न किया जा रहा है। डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में देश के हर वर्ग को लाभ मिला, लेकिन पिछले 10 वर्षों में तमाम वर्गों के साथ जो हुआ, वह सबके सामने है।
पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर शीर्ष नेतृत्व नाराज, जयराम रमेश ने कही ये बातें
“In the past ten years, the BJP government has left no stone unturned in castigating Punjab, Punjabis and Punjabiyat.
750 farmers, mostly belonging to Punjab, were martyred while incessantly waiting at Delhi borders, for months together. As if the lathis and the rubber bullets… pic.twitter.com/xJZQrsT3f8
— Congress (@INCIndia) May 30, 2024
पढ़ें :- राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात की लेकिन मोदी जी न तो सर्वदलीय बैठक में पहुंचे और न ही कश्मीर गए : खरगे
इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि, पिछले 10 साल में, BJP सरकार ने पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 750 किसान, जिनमें से ज्यादातर पंजाब से थे, दिल्ली की सीमाओं पर महीनों तक इंतजार करते हुए शहीद हो गए। जब लाठी और रबर की गोलियों से भी मन नहीं भरा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हमारे किसानों को ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ कहकर उनका अपमान किया। किसानों की सिर्फ यही मांग थी कि उनसे चर्चा किए बिना उन पर थोपे गए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।’