नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया। उन्होनें पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिंहा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न‘ देने का एलान किया है। केंद्र सरकार के इस कदम के बाद राजनीति बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी की भी प्रतिक्रिया आई है। जयंत चौधरी ने एक्स पर लिख कि दिल जीत लिया।
पढ़ें :- फिर बिगड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत , दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराए गए भर्ती
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने की थी। जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।‘ वहीं, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इधर बात नहीं हुई है। जो बातें होनी हैं वे सब अखबारों में छप रही है।‘
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024
पढ़ें :- NDA के मंच पर नहीं मिली जयंत चौधरी को जगह, सपा बोली-भाजपा की जाट समाज से नफरत और का हो गया भंडाफोड़
वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।