Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मानव तस्करी की आशंका में एक नेपाली युवती सहित चार गिरफ्तार

मानव तस्करी की आशंका में एक नेपाली युवती सहित चार गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल -भारत सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर एक बार फिर मानव तस्करी के मामले में चर्चा में है। नेपाल पुलिस ने नेपाल से भारतीय सीमा में लड़कियों की तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल है।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

नेपाल पुलिस के अनुसार, इन चारों को रूपंदेही जिले के कालिदाह गांव पालिका के पास भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। पुलिस को शक है कि यह गिरोह नेपाली युवतियों को बहला-फुसलाकर भारत ले जाकर उन्हें देह व्यापार जैसे गलत कार्यों में धकेलने का काम करता है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

गीता गौड़ (38) और नेहा पांडे (19) — निवासी: कुमार बलुआ गांव, कैंपियरगंज, गोरखपुर (उ.प्र.)

प्रमोद कुमार धोबी — निवासी: कुंवर वंदोह गांव, कैंपियरगंज, गोरखपुर (उ.प्र.)

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

निर्मला लोध — निवासी: वार्ड नंबर 6, गैड़हवा गांव पालिका, रूपंदेही (नेपाल)

पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इनके पीछे एक संगठित तस्करी नेटवर्क सक्रिय है। इस बात की पुष्टि करते हुए प्रहरी नायब उपरीक्षक सूरज कार्की ने कहा कि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए छानबीन जारी है।

भारतीय सीमा में फिर सक्रिय हुए मानव तस्कर:

सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ महीनों में सोनौली बॉर्डर से मानव तस्करी की गतिविधियां दोबारा तेज हो गई हैं। नेपाल की निर्धन व ग्रामीण पृष्ठभूमि की युवतियों को रोजगार या शादी का झांसा देकर तस्करी के जरिए भारत लाया जाता है, जहां उन्हें शोषण और अपराध की दुनिया में धकेल दिया जाता है।

भारतीय पुलिस की उदासीनता पर सवाल:

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

जहां नेपाल पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है और नियमित कार्रवाई कर रही है, वहीं भारतीय सीमा की ओर से अब तक कोई ठोस प्रयास या गंभीरता नहीं दिखाई गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सीमा पार तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय के साथ कार्रवाई करनी चाहिए।

जनता की मांग:

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए:

संयुक्त गश्त शुरू की जाए

मानव तस्करी विरोधी टास्क फोर्स बनाई जाए

बॉर्डर क्षेत्र में सीसीटीवी और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ की गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

पकड़े गए तस्करों पर त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए

Advertisement