France new pm Francois Bayrou : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को अपने मध्यमार्गी सहयोगी फ्रेंकोइस बायरू को प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया। पिछले सप्ताह हुए ऐतिहासिक संसदीय मतदान में पिछली सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। मैक्रों ने मध्यमार्गी नेता को फ्रांस में लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक संकट(Political crisis) से बाहर निकालने की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
पढ़ें :- French President Emmanuel Macron : इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति - 'युद्ध विराम का समय आ गया है'
मैक्रों की पार्टी से संबद्ध मोडेम समूह के नेता 73 वर्षीय बायरू को मिशेल बार्नियर की सरकार के ऐतिहासिक अविश्वास प्रस्ताव(Historic no-confidence motion) के तहत अपदस्थ किये जाने के मात्र नौ दिन बाद चुना गया। यह अविश्वास प्रस्ताव मितव्ययिता बजट पर गतिरोध के कारण लाया गया था। बायरू कई वर्षों से फ्रांसीसी राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं। उनके व्यापक राजनीतिक अनुभव को स्थिरता लाने के प्रयासों में आवश्यक माना जाता है, खासकर तब जब नेशनल असेंबली में किसी एक पार्टी के पास बहुमत नहीं है।