Free ration distribution: फ्री राशन वितरण इस महिने की 15 तारीख से शुरु होगा। जो 29 मार्च तक चलेगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को रियायती दरों पर तीन किलो चीनी भी मिलेगी। इसके अलावा इस महिने सभी कार्डधारकों को गेहूं चावल के साथ श्री अन्न बाजरा भी वितरित किया जाएगा।
पढ़ें :- November Public Holidays 2024 List : यूपी में जानें कितनी पड़ रही हैं छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट
डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस महिने पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट एक किलो गेहूं, तीन किलो चावल और एक किलो बाजरा कुल पांच किलो फ्री राशन वितरण किया जाएगा। वहीं अन्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं, 14 किलो चावल के साथ ही सात किलो बाजरा फ्री वितरित किया जाएगा।
इस महिने अन्योदय कार्डधारकों को जनवरी, फरवरी और मार्च माह की रियायती दरों पर चीनी भी मिलेगी। चीनी के लिए कार्डधारकों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से 54 रुपए का भुगतान करना होगा।