पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत नेपाल संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से 15 जनवरी दिन बुधवार को नेपाल के भैरहवा रंगशाला क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय एवं नेपाली मीडिया के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें नेपाली प्रशासन सहित विभिन्न नेपाली संगठनों के भी लोग मौजूद रहेंगे।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
भारतीय मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और नेपाल का संबंध काफी पुराना है इन संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से इस मैच के आयोजन को लेकर भारतीय मीडिया टीम काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि पहला मैच भारत एवं नेपाल की मीडिया के बीच होगा एवं दूसरा मैच भैरहवा क्रिकेट एकेडमी एवं नेपाली प्रशासन के बीच होगा इन दोनों मैचों के विजेता फाइनल में भिड़ेंगे। भारतीय मीडिया टीम में कप्तान अमित त्रिपाठी, सुदेश त्रिपाठी, आलोक जोशी, राहुल त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी, अजय जायसवाल, अंगद शर्मा, रोहित कनौजिया, आकाश पांडेय, सतीश यादव, विनोद पटवा, कृष्णा गुप्ता, श्रवण यादव, विजय चौरसिया, मुकेश एवं टीम के कोच के रूप में गुड्डू जायसवाल एवं टीम मैनेजर अरविंद मिश्रा होंगे। वही नेपाली मीडिया टीम में लुंबिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल रायमाझी, प्रकाश न्योपाने, मनोरंजन, अलीना आचार्य, माधव ढूंगाना, नरेश केसी प्रमुख खिलाड़ी के रूप में मौजूद रहेंगे।