G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे हैं। भारत इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं लेकिन एक मेहमान देश के तौर पर पीएम मोदी (PM Modi) इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) से भी मुलाकात की।
पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार
इस दौरान जो बाइडन (Joe Biden)और पीएम मोदी (PM Modi) ने गले मिलकर एक दूसरे का अभिवादन किया। इस दौरान उनके बीच कुछ बातचीत भी हुई। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस बैठक में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) से भी मुलाकात की। यहां भी दोनों नेताओं ने गले लगाकर एक दूसरे का अभिवादन किया।
Meetings with allies and friends on Day 2 @G7 pic.twitter.com/3DlQ200l2C
— Rishi Sunak (@RishiSunak) May 20, 2023
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
ब्रिटेन पीएम सुनक (PM Rishi Sunak) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गले मिलने की तस्वीरें भी शेयर की है। पीएम मोदी (PM Modi) जी-7 सम्मेलन के लिए जापान में 19 से 21 मई तक रहेंगे, इसके बाद वह एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी जाएंगे।