Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली की सेंचुरी के बाद LSG के ट्वीट से मचा बवाल, फैंस बोले- बुरा मान जाएंगे गौतम गंभीर

विराट कोहली की सेंचुरी के बाद LSG के ट्वीट से मचा बवाल, फैंस बोले- बुरा मान जाएंगे गौतम गंभीर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार 1490 दिन बाद आईपीएल में सेंचुरी लगा दी है। उन्होंने आईपीएल (IPL) में इससे पहले अपना आखिरी शतक साल 2019 के आईपीएल (IPL) में लगाया था। कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली। विराट की इस शतकीय पारी के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने एक मजेदार ट्वीट कर दिया, जिस पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं।

पढ़ें :- MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

विराट कोहली (Virat Kohli)  की सेंचुरी के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants)  ने अपने ट्विटर अकाउंट ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट कोहली (Virat Kohli)  अपने सबसे अच्छे रूप में। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल सा हो गया है।

फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शंस:

एक फैन ने लिखा, ‘युद्ध के लिए तैयार हो जाओ।’

पढ़ें :- 'एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा,' रिटायरमेंट पर पहली बार बोले विराट कोहली

दरअसल, फैंस कुछ दिन पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मैदान पर हुई बहसबाजी को नहीं भूल पा रहे हैं। उन्होंने इसका जिक्र इस ट्वीट पर रिप्लाई देकर कर दिया। फैंस ने अपने रिएक्शंस में गंभीर और नवीन उल हक का भी जिक्र किया।

एक अन्य फैन ने लिखा,  गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी एक बार पूछ लीजिए।

एक फैन ने लिखा कि गंभीर बुरा मान जाएगा।

पढ़ें :- किंग कोहली आज मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास; IPL में अब तक कोई नहीं कर पाया ये कारनामा

गौतम गंभीर (GG ) सर सो रहे होंगे इसका मतलब तभी आपने ऐसा ट्वीट किया.” यह एक अन्य फैन का रिप्लाई था।

बता दें कि विराट कोहली के इस शतक के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ गई है। आरसीबी (RCB) फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। क्वॉलिफाई करने के लिए उन्हें एक जीत की जरूरत होगी। साथ ही उनकी नजर दूसरी टीमों के परिणामों पर भी होगी।

Advertisement