Germany Chancellor Olaf Scholz : जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने केंद्र-वाम सोशल डेमोक्रेट्स के नेतृत्व में सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त करने की घोषणा कर दी। खबरों के अनुुसार, शोल्ज की यह घोषणा सत्तारूढ़ त्रिदलीय गठबंधन(Ruling three party alliance) टूटने का संकेत है जिसे लिंडनर की पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है। देश की बीमारू अर्थव्यवस्था( sick economy ) में नयी जान डालने के तरीकों पर गठबंधन सहयोगियों के बीच कई सप्ताह तक चले विवाद के बाद शोल्ज ने संवाददाता सम्मेलन में इस कदम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह जनवरी में विश्वास मत का प्रस्ताव रखेंगे। लिंडनर प्रॉपर्टी-व्यवसाय समर्थक फ्री डेमोक्रेट्स (FDP) पार्टी से हैं। उन्हें देश की आर्थिक नीतियों और कर्ज प्रतिबंधों पर हुए मतभेदों के कारण हटाया गया है।
पढ़ें :- अडानी विवाद के बीच सेबी ने उठाया बड़ा कदम, अमेरिका में हुए विवाद पर स्टॉक एक्सचेंजों से मांगी ये जानकारी
वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को हटाने की घोषणा के बाद चांसलर स्कोल्ज ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा ताकि हमारे देश को किसी गंभीर आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। हमें एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो आवश्यक निर्णय लेने की क्षमता रखती हो और अर्थव्यवस्था को सही दिशा में ले जा सके।
जर्मनी में आम चुनाव अगले साल सितंबर में होने हैं लेकिन शोल्ज के इस कदम से मध्यावधि चुनाव की संभावना बढ़ गई है।