Germany Train Derail : दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में उस समय एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया जब एक पैंसेजर ट्रेन पटरी से उतर गई। खबरों के अनुसार, रविवार शाम म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर पश्चिम में स्थित रीडलिंगन शहर के पास एक जंगली इलाके में पैंसेजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में कम से कम तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। पैंसेजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे गए। हादसे के वक्त ट्रेन में लगभग 100 यात्री सवार थे।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं।
पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौंके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड, पुलिस समेत आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने घटना पर दुख जताते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्दश दिए हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
रिपोर्टो के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जाच जारी है।