Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Gujrat update: गर्ल्स अलर्ट ! लेट नाइट पार्टी में गई तो… पुलिस की चेतावनी को लेकर मचा बवाल ,पैरेंट्स भी देख लें ये पोस्टर

Gujrat update: गर्ल्स अलर्ट ! लेट नाइट पार्टी में गई तो… पुलिस की चेतावनी को लेकर मचा बवाल ,पैरेंट्स भी देख लें ये पोस्टर

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

गुजरात के अहमदाबाद  बाद में नारी सुरक्षा को लेकर एक पोस्टर पर जंग  छिड़ गया है।  जिस पोस्टर को लेकर विवाद   हुआ है उसमें  लिखा है ‘ ‘लेट-नाइट पार्टी में जाना रेप या गैंगरेप को न्योता दे सकता है। लड़कियों के बारे में ऐसे शब्द को लेकर लोगों ने  पुलिस की जमकर आलोचना की है।बता दें ये मामला सामने आने के बाद  पुलिस ने इन पोस्टरों को हटवा दिया है। इसके साथ ही स्वीकार किया की जिस भाषा का यहाँ प्रयोग किया गया था वो बिलकुल गलत है।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बढ़ेगी और ठंड, कई जिलों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी

बता दें कि पुलिस की ओर से नारी  सुरक्षा को लेकर लगवाए गए एक अन्य पोस्टर पर लिखा था, ‘अंधेरे और सुनसान इलाकों में दोस्तों के साथ न जाएं, आपके साथ रेप या गैंगरेप हो सकता है.’ इसके बाद ये संदेश सोश्ल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद  इसके लेकर काफी विवाद शुरू हो गया है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सफाई देते हुए बताया कि ये पोस्टर ‘सतर्कता’ नामक एक संगठन द्वारा ट्रैफिक जागरूकता के लिए प्रस्तावित किए गए थे. डीसीपी (ट्रैफिक वेस्ट) नीता देसाई और एसीपी (ट्रैफिक एडमिन) शैलेश मोदी ने कहा कि पुलिस को पोस्टर की पूरी सामग्री की जानकारी नहीं थी इसके बाद विवाद बढ्ने के बाद पोस्टर को हटा  दिया गया।

 

वहीं, पुलिस ने इस विवाद से अपना पल्‍ला झाड़ने की कोशिश की है. एसीपी (ट्रैफिक) एनएन चौधरी ने कहा, ‘हमने इस तरह की भाषा की अनुमति कभी नहीं दी थी.’ स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता इस प्रकरण से आहत हैं.

पढ़ें :- रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दिया बड़ा बयान, ताइवान को बताया चीन का अटूट हिस्सा
Advertisement