Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. सिंपल साड़ी और सूट को दें इन लैंस से दें हैवी और स्टाइलिश लुक

सिंपल साड़ी और सूट को दें इन लैंस से दें हैवी और स्टाइलिश लुक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हैवी दुपट्टा सिंपल से सलवार सूट को भी हैवी लुक दे सकता है। अगर आपके पास सिंपल रुपट्टा रखा है तो उसे लैस लगाकर हैवी बना सकते है। लैसेस बहुत ही आसानी से कई तरह के कलर और डिजाइन में मिलती है। दुपट्टे के अलावा आप सिपंल से सलवार सूट और साड़ी में भी लैस लगा सकती है।

पढ़ें :- Healthy hair: रुखे बेजान बालों में डाल देता है नई जान, घने लंबे और चमकदार बालों के लिए ट्राई करें ये हेयरमास्क

अगर आप इनको अपने किसी भी कपड़े में अटैच करती हैं तो ये आपके उसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं, आज हम आपको स्टाइलिश लसेस के बारे में बताएंगे जिन्हें दुपट्टे में स्टिच किया जा सकता है।

मिरर लेस सबसे अधिक यूज करने और बाजार में मिलने वाली लेस है। इस तरह की डिजाइन आपके दुपट्टे को बेहद आकर्षक और खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इस लैस में छोटे-छोटे मिरर लगे हुए होते हैं जिसको गोल्डन या सिल्वर कलर से कवर किया जाता है। जो आईने को उभारने का काम करते हैं। इन्हें महिलाएं किसी भी कलर के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।

पढ़ें :- Skin Care: चेहरे के एजिंग साइन को कम करने में मदद दिलाएगा केले का छिलका

शीर लेस अधिकतर चिकन की कढ़ाई वाले कुर्तो में लगाई जाने वाली लेस हैं। इस लेस का इस्तेमाल दुपट्टे को हेवी और गॉर्जियस लुक देने के लिए किया जाता है। इस तरह की लेस में बेहद बारीक कढ़ाई होती है और काफी अलग-अलग तरह के डिजाइन में मार्केट में मिल जाती है।

मोतियो वाली लेस एक ऐसी लेस है जो महिलाओं की हमेशा पहली पसंद रहती हैं। दुपट्टे में अगर आप मोतियों से भरी ये लेस लगाती हैं तो ये बेहद ही एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देने में मदद करता है। साथ ही इसमें छोटे-बड़े हर तरीके के मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है।

पढ़ें :- सर्दियों में वैसलीन इन हैक्स को फॉलो करके आप भी रह जाएंगी हैरान, जरुर करें ट्राई

ग्लास फ्रिंज लेस हमेशा सबसे ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी हैं। ये लेस बहुत पतले ग्लास की और दिखने में लंबी होती है। इनके नीचे छोटे-छोटे मोतियों का काम किया जाता है जो बेहद शानदार लगता है।

इसके अलावा क्रोशिया डिजाइन लैस. गोटे वाली लैस, लटकन वाली लैस जैसी तमाम लैस आसानी से बाजार में मिल जाती है। जिन्हें लगाकर आप अपनी साड़ी,दुपट्टे और सलवार सूट को हैवी और स्टाइलिश लुक दे सकती है।

Advertisement