सराफा बाजार में आये दिन सोने चांदी में बदलाव देखने को मिलेंगे। क्योंकि सोना चांदी एक ऐसी धातु है जो रोज रोज अपने भाव बदलती रहतीं हैं। अब आज को ही लेले तो आज सोमवार को सोने का 10 ग्राम का ताजा 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट। वैसे भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। अगर आप आज सोमवार को सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे है तो पहले ताजा भाव नेट से चेक कर लें। आज आपके शहर का 22 व 24 कैरेट सोने का भाव 22 कैरट का भाव 92,450 , 24 कैरेट का भाव 1,00, 840 वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1, 09,900 हजार रुपए चल रहा है।
पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला
आज 22 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 92, 350/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 92, 450/- रुपये ।हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 92,300/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
आज 24 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,00,740 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,00,820/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,00, 690/- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,00, 690/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
आज चांदी का भाव
लखनऊ, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 1,09 900 /- रुपये चल रही है। चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,19,900/- रुपये। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,09, 900/ रुपए ट्रेंड कर रही है।