Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सस्ता और शुद्ध सोना खरीदने का सुनहरा मौका, यहां से लें SGB का सब्सक्रिप्शन और जानें कितनी है प्राइस

सस्ता और शुद्ध सोना खरीदने का सुनहरा मौका, यहां से लें SGB का सब्सक्रिप्शन और जानें कितनी है प्राइस

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर आप सस्ता और शुद्ध सोने (Pure Gold) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए आज से सुनहरा मौका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज III के लिए आज यानी 18 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन खोल दिया है। यह सब्सक्रिप्शन 22 दिसंबर को बंद होगा।

पढ़ें :- RBI वित्तीय वर्ष 2025 में सरकार को दे सकता है 1000 अरब रुपये, यूबीआई की रिपोर्ट में दावा

जानें  कितनी है प्राइस?
सीरीज III सब्सक्रिप्शन के लिए आरबीआई (RBI) ने एसजीबी (SGB)की प्राइस 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय की है। आरबीआई (RBI)  ने बताया कि इश्यू प्राइस का भुगतान ऑनलाइन मोड से करने पर निवेशक को 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिलेगा।

एसजीबी (SGB)  की कीमत सब्सक्रिप्शन की शुरुआत से पहले सप्ताह के आखिरी तीन वर्किंग डे के लिए 999 शुद्धता वाले सोने के औसत समापन मूल्य के आधार पर तय की जाती है। इस हिसाब से ये कीमत 13-15 दिसंबर के बीच सोने की औसत कीमत के आधार पर आरबीआई (RBI) द्वारा तय की गई है।

कहां से ले पाएंगे सब्सक्रिप्शन?
अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)  सीरीज III खरीदना चाहते हैं तो आप स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE)के माध्यम से खरीद सकते हैं।

कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेशकों को 2.5 प्रतिशत का निश्चित रिटर्न मिलेगा, जिसका भुगतान नॉमिनल मूल्य के आधार पर सेमी एनुअली (6 महीने) में किया जाएगा।वित्त मंत्रालय के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) का कार्यकाल आठ साल का होता है, जिसमें पांचवें वर्ष के बाद समयपूर्व मोचन का विकल्प उस तिथि पर प्रयोग किया जाता है जिस दिन ब्याज देय होता है।

पढ़ें :- RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव की जब विदेश में लगी लॉटरी, पर मेरे जीतने का चांस था जीरो

कितना खरीद सकते हैं सोना?
एक व्यक्ति अधिकतम चार किलो सोना सब्सक्राइस कर सकता है इसके अलावा एचयूएफ और ट्रस्ट अधिकतम 20 किलोग्राम सोना सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप न्यूनतम एक ग्राम सोना खरीद सकते हैं।

क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सोने के ग्राम में अंकित गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (Government Securities) होती है। निवेशकों को इश्यू प्राइस का भुगतान कैश में करना होता है और मैच्योरिटी पर कैश रिडेंप्शन प्राप्त करना होता है।

Advertisement