Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News : योगी सरकार राज्य कर्मचारियों-पेंशनरों को दीपावली से पहले दे सकती है बड़ा तोहफा,वेतन-बोनस के साथ डीए में होगी बढ़ोत्तरी

Good News : योगी सरकार राज्य कर्मचारियों-पेंशनरों को दीपावली से पहले दे सकती है बड़ा तोहफा,वेतन-बोनस के साथ डीए में होगी बढ़ोत्तरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता देने की तैयारी में जुट गई है। केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा महंगाई भत्ते (DA) में तीन प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय के बाद प्रदेश सरकार भी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी।

पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना

राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा सात हजार रुपये होगी, जबकि तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता व पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी। चूंकि इस बार दीपावली (Diwali)  31 अक्टूबर को पड़ रही है, लिहाजा सरकार उससे पहले ही वेतन देने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।

वित्त विभाग तैयारियों में जुटा

केंद्र सरकार का शासनादेश जारी होने के बाद यहां भी वित्त विभाग डीए व डीआर (DA-DR) के साथ ही बहुत जल्द बोनस देने की पत्रावली तैयार करने में जुट गया है। बोनस जहां सिर्फ अराजपत्रित कर्मियों, वर्कचार्ज और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा वहीं, डीए-डीआर (DA-DR) वृद्धि का लाभ सभी राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।

डीए (DA) वृद्धि का लाभ जुलाई-2024 से दिया जाएगा। बोनस से प्रदेश के करीब 14.82 लाख कर्मचारियों लाभान्वित होंगे और इसे देने में सरकार के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ पड़ेगा। माना जा रहा है कि दीपावली (Diwali)  से पूर्व कैबिनेट की जो भी बैठक होगी, उसमें बोनस देने पर सहमति बनेगी।

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

यूपी में महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा हो जाने से इसका लाभ 17 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को मिलेगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को मूल वेतन पर 50 फीसदी डीए मिल रहा है। सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग की तरफ से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। 21 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते और दिवाली (Diwali)  के बोनस की घोषणा की जा सकती है।

यूपी में दीपावली (Diwali)  से पहले मिलेगा वेतन उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को महंगाई भत्ता व बोनस के साथ ही वेतन का भुगतान दीपावली (Diwali) से पहले कर दिया जाएगा। इस साल दीपावली (Diwali)  का पर्व 31 अक्टूबर को पड़ रहा है। ऐसे में वित विभाग ने वेतन भुगतान दीपावली (Diwali)  से पहले करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ताकि त्यौहार में किसी तरह की कोई बाधा न आ सके।

Advertisement