नई दिल्ली। गूगल (Google) ने एंड्रॉयड और जीमेल अकाउंट यूजर्स (Gmail Account Users) के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम रिकवरी कॉन्टैक्ट है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो अक्सर पासवर्ड भूल जाते हैं या जिनका फोन खो जाता है। इसके जरिए यूजर अपने भरोसेमंद दोस्त या किसी करीबी को अकाउंट रिकवरी के लिए कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ सकता है।
पढ़ें :- Motorola Signature स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर प्रमुख स्पेक्स किए गए टीज़
कैसे करेगा काम नया फीचर?
इस फीचर के तहत यूजर अपने गूगल अकाउंट (Google Account) में किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ के रूप में जोड़ सकता है। अगर आपका अकाउंट लॉक (Account Locked) हो जाए या पासवर्ड भूल (Forgot Password) जाएं, तो गूगल उस कॉन्टैक्ट को एक यूनिक कोड (Unique Code) भेजेगा। उस कोड की मदद से आप अपनी पहचान वेरिफाई कर दोबारा अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे। यह कोड 15 मिनट तक वैध रहेगा, यानी समय पर इस्तेमाल करना जरूरी होगा।
जानें अकाउंट में कैसे जोड़ें रिकवरी कॉन्टैक्ट?
इसके लिए यूजर को गूगल अकाउंट (Google Account) की सिक्योरिटी सेटिंग (Security Settings) में जाकर ‘रिकवरी ऑप्शन’ चुनना होगा। वहां जाकर नया रिकवरी कॉन्टैक्ट जोड़ा जा सकता है। इसके लिए पहले उस व्यक्ति को इन्वाइट भेजना होगा, और उसके स्वीकार करने के बाद वह कॉन्टैक्ट आपके रिकवरी लिस्ट में जुड़ जाएगा। यूजर अधिकतम 10 कॉन्टैक्ट्स को रिकवरी के लिए जोड़ सकता है। हालांकि, अगर आप किसी कॉन्टैक्ट की मदद से अकाउंट रिकवर करते हैं, तो उसे सात दिनों तक दोबारा रिकवरी कॉन्टैक्ट में नहीं जोड़ा जा सकेगा।
पढ़ें :- Tecno Spark Go 3 की इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान, Flipkart माइक्रोसाइट लाइव
रिकवरी ईमेल और नंबर के मुकाबले कितना बेहतर?
जल्द रोलआउट होगा फीचर
गूगल ने पुष्टि की है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह नया सुरक्षा फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस कदम से गूगल अकाउंट की सेफ्टी और यूजर एक्सपीरियंस दोनों में सुधार आने की उम्मीद है।