Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेचर इंडेक्स रैंकिंग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

नेचर इंडेक्स रैंकिंग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, उच्च शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

DCIM100MEDIADJI_0013.JPG

लखनऊ: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deendayal Upadhyay Gorakhpur University) ने नेचर इंडेक्स रैंकिंग (Nature Index Ranking) में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जिसे लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Higher Education Minister Yogendra Upadhyay) ने विश्वविद्यालय को बधाई दी है। विश्वविद्यालय ने यूपी के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो इसकी उत्कृष्टता का प्रमाण है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

उच्च शिक्षा मंत्री (Higher Education Minister) ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित करेगी।

नेचर इंडेक्स रैंकिंग (Nature Index Ranking) उन संस्थानों का आंकलन करती है, जो प्राकृतिक विज्ञान की उच्च गुणवत्ता वाली पत्रिकाओं में उल्लेखनीय योगदान करते हैं। इस रैंकिंग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deendayal Upadhyay Gorakhpur University)  ने भारत के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में 103वां और विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 47वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शिक्षा और अनुसंधान में उन्नत स्तर की पुष्टि करती है।

Advertisement