Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. GT vs PBKS Pitch Report and Playing XI : अहमदाबाद में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

GT vs PBKS Pitch Report and Playing XI : अहमदाबाद में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

By Abhimanyu 
Updated Date

GT vs PBKS Pitch Report, Playing XI, Venue and Timing : आईपीएल 2024 का 17वां मैच आज गुरुवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह बेहतर करना चाहेंगी। मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस पांचवें, जबकि पंजाब किंग्स सातवें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

पढ़ें :- IPL Points Table: अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा पंजाब किंग्स, जानिए किस नंबर पर है कौन टीम ?

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने दो मैच अहमदाबाद में खेले गए हैं और इन दोनों ही मैचों में घरेलू टीम जीती है। जीटी ने पहला मैच 6 रन से तो दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीता था। पिच रिपोर्ट की बात करें तो अहमदाबाद में टॉस उतना बड़ा फैक्टर नहीं हो सकता, क्योंकि इस पिच पर काफी रन बनने वाले हैं। हालांकि, ओस एक बड़ा फैक्टर होगी और अगर टॉस जीतने वाला कप्तान बल्लेबाजी करना चुनता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन : शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे। [इम्पैक्ट प्लेयर : मोहित शर्मा/ साई सुदर्शन]

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर। [इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन / अर्शदीप सिंह ]

पढ़ें :- GT vs MI Pitch Report: आज चौके-छक्कों की बरसात होगी या बॉलर्स लगाएंगे रनों पर ब्रेक? जानें- जीटी बनाम एमआई मैच में कैसी होगी पिच
Advertisement