Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महिला आईएएस ऑफिसर का मोबाइल हैक करके हैकरों ने दोस्तों, रिश्तेदारों से मांगे पैसे

महिला आईएएस ऑफिसर का मोबाइल हैक करके हैकरों ने दोस्तों, रिश्तेदारों से मांगे पैसे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में आईएएस महिला ऑफिसर का पर्सनल मोबाइल हैक होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल हैक करके उनके रिश्तेदारों को मैसेज करके पैसों की मां की है। महिला आईएएस ऑफिसर ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ के पद पर तैनात आईएएस लक्ष्मी नागपन्न का पर्सनल मोबाइल साइबर ठगों ने हैक कर लिया।

इसके बाद उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज करके पैसों की मांग करने लगा। सीडीओ लक्ष्मी नागपन्न ने मामले की शिकायत जिले के एसपी से की है और उनके नंबर से भेजे गए मैसेज का वॉट्सएप स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिया। आईएएस अधिकारी का मोबाइल हैक होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच कर रही है।

Advertisement