HAL Recruitment: हिन्दुस्तान ऐयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. मेडिकल जॉब की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने योग्य खुद को समझते हैं वे अप्लाई कर लें. एप्लीकेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, इसकी लास्ट डेट 21 दिसंबर 2024 है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
वैकेंसी डिटेल्स
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ENT)- 1 पोस्ट
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (मेडिसिन)- 1 पोस्ट
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (जेरिएट्रिक मेडिसिन)- 1 पोस्ट
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ऑर्थो)- 1 पोस्ट
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ओबी एंड जी)- 1 पोस्ट
- मेडिकल ऑफिसर (जनरल ड्यूटी)- 2 पोस्ट
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही MS/DNB/DLO संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.ग्रेड II पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. ग्रेड III पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. सरकारी नियमों के अनुसार, आयु सीमा में छूट दी गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी
ग्रेड III पद यानी सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद पर उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. ग्रेड II पद यानी मेडिकल ऑफिसर को हर महीने 40 हजार रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक उपर दिया गया है.