Hanuman Box Office: तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है। फिल्म के रिलीज हुए भले ही 15 दिन से भी कम समय में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है। इसी के चलते सारी फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘हनुमान’ 250 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका
फिल्म को दर्शकों का धुआंधा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। न सिर्फ साउथ स्टेट्स में बल्कि पूरे भारत में फिल्म का दबदबा है। यहां तक कि दुनियाभर में फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
‘हनुमान’ 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और 14 दिनों के अंदर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। तेजा सज्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फिल्म का लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है जिसके अनुसार ‘हनुमान’ 250 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन का पोस्टर शेयर करते हुए तेजा ने लिखा- ‘दिन की शुरुआत करने का क्या तरीका है। प्यार का सैलाब….मुझसे आप तक और आपसे हम तक.’
बता दें कि प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी माइथोलॉजिकल फिल्म ‘हनुमान’ ने दुनियाभर में 250 करोड़ कमाकर महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को भी पछाड़ दिया है जिसने 231 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘हनुमान’ ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ने अब तक 158.5 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये आंकड़े ‘गुंटूर कारम’ से कहीं ज्यादा है जिसने 15 दिनों में सिर्फ 121.52 करोड़ रुपए कमाए हैं।