Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Happy New Year 2025: नये साल के मौके पर घर पर ऐसे बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी बनाना केक

Happy New Year 2025: नये साल के मौके पर घर पर ऐसे बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी बनाना केक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नये साल के मौके पर आप घर में केक बनाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए स्पेशल बनाना केक की रेसिपी लेकर आये हैं। जिसे मेहमानों को सर्व कर सकती हैं और साथ ही परिवार के साथ इसका आनंद ले सकती हैं तो चलिए जानते हैं बनाना केक की रेसिपी।

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

बनाना केक बनाने के लिए जरुरी सामग्री

केला – 2
ओलिव ऑयल – 1/4 कप
दही – 1/2 कप
चीनी – 1/2 कप
मैदा -1 कप + 2 चम्मच(150 ग्राम)
बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा – 1/4 छोटा चम्मच
वनीला एसेंस – 1/2 छोटा चम्मच
चोको चिप्स – 1/4 कप

बनाना केक बनाने का तरीका

बनाना केक बनाने के लिए सबसे पहले  अच्छी तरह पके हुए 2केले छीलकर, टुकड़ों में काटकर एक जार में डाल दीजिये। अब इसमें ओलिव आयल,दही और चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। ड्राई सामग्री तैयार करने के लिए एक प्याले में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिक्स करें।

पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन

एक दूसरे प्याले में इस मिश्रण को 2 बार छान लीजिए। इससे मिश्रण अच्छी तरह मिक्स हो जायेगा और गुठलियां भी निकल जाएंगी। केक बनाने के लिए एक कंटेनर लीजिये और चारों ओर तेल लगाकर अच्छे से ग्रीस कर लीजिए। तले पर एक बटर पेपर लगाकर ऊपर से दोबारा ग्रीस कर लीजिए।

बेक करने के लिए एक कुकर लीजिए। 2 कप नमक डालकर ऊपर से एक जाली स्टैंड रख दीजिए। कुकर के ढ़क्कन की सीटी और गैस केट हटाकर, कुकर बंद करके 7-8 मिनट तक तेज़ आंच पर गरम कर लीजिए।

एक प्याले में केले का पेस्ट लेकर, थोड़ी-थोड़ी ड्राई सामग्री डालते हुए मिक्स कर लीजिए। अब मिश्रण में वैनिला एसेंस और 3/4 चोको चिप्स डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। मिश्रण को कंटेनर में डालकर टैप करिए और बाकी के बचे हुए चोको चिप्स ऊपर से गार्निश कर दीजिए।

8 मिनट बाद ,कंटेनर को कुकर में रखकर बंद कर दीजिए। अब इसे मध्यम – धीमी आंच पर लगभग 50 मिनट के लिए बेक कर लीजिए। 50 मिनट बाद केक को चाकू या टूथपिक डालकर चेक कर लीजिए,अगर चाकू साफ़ निकल आये तो समझिये केक तैयार हो चुका है।

केक को कुकर से निकालकर 30 मिनट ठंडा होने के लिए रख दीजिए। ठंडा करने के बाद चाकू और प्लेट की मदद से केक को कंटेनर से निकाल लीजिए। केक पर से बटर पेपर निकाल दीजिए। सॉफ्ट और स्पंजी बनाना केक बिलकुल तैयार है।

पढ़ें :- Methi Saag : सर्दियों की थाली में शामिल करें मेथी का साग , कई बीमारियों से रखता है दूर
Advertisement