छोले भटूरे, खस्ता, पूड़ी, चाट क्यों इन चीजों के नाम से ही मुंह में पानी आ गया होगा…ऐसे ही अगर आप खुद को इन सब चीजों को खाने से रोक नहीं पाये है तो ऐसी ऑयली चीजों को खाने के बाद खुद को हेल्दी रखने के लिए अजवाइन या सौंफ का पानी पी सकते है।
पढ़ें :- इन फलों को फ्रिज में रखने से नष्ट हो जाते है इसके पोषक तत्व, खाने से होते है सेहत को कई नुकसान
इसके लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच अजवाइन या सौंफ मिलाएं और इसे गर्म करें। आप इसे घूंट घूंट में करके पीएं । इसे पीने से मसालेदार ऑयली चीजे आसानी से पचाने में मदद करता है। साथ ही गैस, सूजन औऱ अपच की समस्या में आराम मिलता है।
ऑयली फूड खाने के बाद होने वाले डैमेज को रिपेयर करने का तरीका यह भी है कि आप अगले दिन मील को फाइबर रिच बनाएं। कोशिश करें हल्का भोजन करें। जैसे ओट्स और दलिया।
इसके अलावा ऑयली फूड को खाने से पहले पाचन तंत्र पर ऑक्सीडेटिव लोड बढ़ जाता है। ऐसेमें उसे बैलेंस करने के लिए आप ग्रीन टी का सेवन कर सकते है। हैवी मील खाने के बाद ग्रीन टी के अलावा गर्म पानी, कैमोमाइल, पेपरमिंट या अदरक की चाय ले सकते है।