Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heart wrenching murder: आंखें निकाल ली, प्राइवेट पार्ट काट दिया और सिर को पत्थर से कूच कर दस साल के बच्चे की हत्या, शव देख लोगो की कांप गई रुह

Heart wrenching murder: आंखें निकाल ली, प्राइवेट पार्ट काट दिया और सिर को पत्थर से कूच कर दस साल के बच्चे की हत्या, शव देख लोगो की कांप गई रुह

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रुंह कपां देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दस साल के बच्चे की ऐसी बेरहमी से हत्या से हत्या कर दी गई जिसे देख किसी का भी दिल दहल जाए। दरअसल एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक दस साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे का शव देख लोगो की रुंह कांप गई।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार सुबह करीब सात बजे अनुज अपने दोस्तों के साथ शौच के लिए निकला था। गांव से कुछ दूरी पर आम के बाग के पास अचानक एक युवक ने उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने वाला शख्स मक्का के खेत से निकला और धारदार हथियार से अनुज पर वार कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमले के बाद मासूम की आंखे निकाल ली और उसके गुप्तांग काटे गए। जब हत्यारे का इतने से भी पेट नहीं भरा उसने बच्चे के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। अनुज के दोनो दोस्त किसी तरह वहां से भागकर गांव पहुंचे और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद अनुज को अस्पताल पहुंचता, इससे पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। अनुज के पिता जो दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे,बेसुध हो गए। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की बॉडी इतनी क्षत विक्षत खी कि पहचानना मुश्किल था। परिजनों ने गांल के बाग के रखवाले पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि वह पहले भी गांव के युवक पर खुरपी से हमला कर चुका है। मौके से एक चाकू और सफेद गमछा बरामद किया गया है।

पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि मासूमों को थाने में बैठाकर दबाव डाला जा रहा है। पुलिस पुरानी रंजिश और एक साल पुराने मुकदमे की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिजनों के गांव में जाकर अंतिम संस्कारकरने से मना कर दिया।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

कहा जब तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वह बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घटना की सूचना पाकर पहुंचे वार्षिक अधिकारी ने पीड़ितों को समझा बुझाया तब परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।

वहीं एटा के एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने कहा यह घटना आलमपुर में हुई है दस साल के बच्चे के साथ उसमें एफआईआर दर्ज कर दी गई है। जांच शुरु कर दी गई बै। दोषियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement