क्या आप भी बार बार चाय पीते हैं ? अगर हाँ ! तो सावधान हो जाइए दूध वाली चाय पीने से आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। यही वजह है कि आपको लिमिट में रहकर ही दूध वाली चाय पीनी चाहिए। कुछ लोग दिन में कई बार दूध वाली चाय पीते हैं। आपको बता दें कि अगर आपने अपनी इस आदत को समय रहते नहीं सुधारा, तो आपके ऊपर कुछ बीमारियों का खतरा मंडराने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है।
पढ़ें :- Rules Violation : दिल्ली सरकार ने प्लास्टिक नियम तोड़ने पर 85 कंपनियों को थमाया नोटिस, एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट
डिहाइड्रेशन का खतरा
गर्मियों में अक्सर चाय न पीने की सलाह दी जाती है। अगर आप भयंकर गर्मी के मौसम में चाय पीते हैं, तो आपको डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा ज्यादा चाय पीने की वजह से आपके शरीर में आयरन की कमी भी पैदा हो सकती है। अगर आपके शरीर में पहले से ही आयरन की कमी है, तो आपको चाय का सेवन करने से बचना चाहिए।
पेट से जुड़ी समस्याएं
ज्यादा चाय, पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती है। अगर आपको गैस या फिर एसिडिटी की समस्या रहती है, तो आपको चाय नहीं पीनी चाहिए वरना आपकी दिक्कत बढ़ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने की वजह से ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है यानी ज्यादा चाय आपकी हार्ट हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पढ़ें :- Broccoli and cabbage health tips : ब्रोकली और पत्ता गोभी सेहत के लिए फायदेमंद , वजन कम काने के साथ भरपूर पोषण में असरदार
अनिद्रा की दिक्कत
चाय पीने से न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ पर बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है। जो लोग ज्यादा चाय पीते हैं, उन्हें अनिद्रा की दिक्कत हो सकती है। चाय में मौजूद कैफीन आपकी नींद में खलल पैदा कर सकती है। कुल मिलाकर अगर आप सेहत से जुड़ी इन समस्याओं से बचे रहना चाहते हैं, तो ज्यादा मात्रा में चाय न पिएं।