मुंबई। दो दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण वहां पर बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। वहीं, भारी बारिश के चलते मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की जान भी जा चुकी है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर है।
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी
हालांकि, अभी भी मुंबई कई जगहों पर हल्की बारिश जारी है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे और पालघर में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारी बारिश को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि, भारी बारिश के कारण मुंबई के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है।