Hemant Soren oath ceremony: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार का गठन होने जा रहा है। चुनाव परिणाम में इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है, जिसके कारण दोबारा उनकी सत्ता में वापसी हुई है। इन सबके बीच झारखंड में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। रविवार को हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने पहुंचे। राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
पढ़ें :- चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन का शिलान्यास: चीफ जस्टिस ने जलाए दीप, सीएम योगी बोले-सशक्त न्यायपालिका, सशक्त लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक
सीएम हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। इसके साथ ही नई सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा। झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि, आज हमने महागठबंधन की ओर से नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की है।
आज हमने राज्यपाल के पास वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है। इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी के प्रभारी भी हमारे साथ रहे। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम होगा।