Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas war : हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह बोला- गाजा में मरने वालों को जन्नत मिली, हमें अमेरिका-इजराइल जैसी ताकतें दबा नहीं सकतीं, इजराइली सेना अलर्ट

Israel-Hamas war : हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह बोला- गाजा में मरने वालों को जन्नत मिली, हमें अमेरिका-इजराइल जैसी ताकतें दबा नहीं सकतीं, इजराइली सेना अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

Israel-Hamas war : इजराइल-हमास जंग (Israel-Hamas War) शुरू होने के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह लीडर हसन नसरुल्लाह (Hezbollah leader Hassan Nasrullah) ने पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका (America) और इजराइल (Israel) जैसी ताकतें कभी हमें दबा नहीं सकतीं। उन्होंने कहा कि शहीद होने वाले लड़ाकों, बच्चों, पुरुष और महिलाओं को बधाई। वो इस जहान को छोड़कर ऊपर वाले के पास पहुंच गए हैं, और वहां किसी अमेरिका की सल्तनत नहीं है। गाजा में इजराइल के हाथों मरने वालों को जन्नत नसीब हुई है। वो उस जगह पर हैं जहां कोई इजराइली ऑपरेशन नहीं चल रहा है। इस बीच ‘हिजबुल्लाह’ के नेता हसन नसरुल्लाह ने हमास का समर्थन करने का ऐलान कर इजराइल की चुनौती दी है।  उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में बड़ा युद्ध हो रहा है, जो जिंदा हैं, उन्हें मारा जा रहा है। इजराइल की सरकार जालिम है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को दी चेतावनी, राफा पर हमला किया तो हथियारों की सप्लाई नहीं

उन्होंने कहा कि अल अक्सा मस्जिद में शहीद हुए शहीदों के बारे में बात करेंगे। बात करना हमारा मकसद है। जंग में मारे गए लोगों के बारे में बात करूंगा। यह मारे गए लोगों के बारे में याद करने का समय है, जो मारे गए उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मारे गए लोगों पर बड़ा अत्यचार हुआ है। उन्होंने कहा कि उनको परेशान किया गया है, जो मारे गए या जिनके परिवार के शहीद हुए हैं, उन्हें लेकर चिंता नहीं करें। उनको मुर्दा मत कहो जो अत्याचार से शहीद हुए हैं।उन्होंने कहा कि फिलिस्तानियों पर जुर्म हुआ है।

हसन नसरुल्लाह ने कहा कि कोई भी युद्ध इसे बड़ा युद्ध नहीं है, जो इस वक्त फिलिस्तीन में चल रहा है। फिलिस्तीन में सबसे बड़ा युद्ध चल रहा है। उन्होंने कहा कि सारे देश कह रहे हैं कि वे फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं, लेकिन वह इरानी फौज का सम्मान करते हैं। 7 अक्टूबर को हमला फिलिस्तीन का मुक्ति युद्ध है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में जो हो रहा है कि वह बहुत की गलत हो रहा है। जो हो रहा है कि उस नफरत को बताने के लिए शब्द नहीं है।

इससे पहले उत्तरी इजराइल सेना (Northern Israeli Army)को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह जानकारी इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF)ने दी है। सेना के प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हागरी ने कहा कि ईरान हिजबुल्लाह के जरिए जंग को बढ़ाने का काम कर रहा है। बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद से लेबनान की तरफ से हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर रॉकेट​​​​​​ दाग रहा है। आज नसरुल्लाह की स्पीच के बाद हमला और तेज होने की संभावनाएं हैं। वहीं IDF ने बताया है कि वो गाजा में तेजी से हमास की सुरंगें तोड़ रहे हैं।

इजराइल-हमास जंग के 28वें दिन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तीसरी बार तेल अवीव पहुंचे है। यहां उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है। BBC के मुताबिक, इस दौरान फिलिस्तिीनियों की सुरक्षा पर चर्चा हुई।अमेरिका और इजराइल सीजफायर के लिए राजी नहीं है। उनका मानना है कि सीजफायर से हमास को हमास पुनः संगठित होने और हथियार जमा करने का समय मिल जाएगा। हालांकि अब अमेरिका मानवीय लिहाजे से जंग को रोकने पर चर्चा कर रहा है।

पढ़ें :- 'इजरायल को हम हथियारों की सप्लाई रोक देंगे,' राफा ऑपरेशन पर बाइडेन की नेतन्याहू को दो टूक

जानें कौन हैं नसरुल्लाह?

बता दें कि हसन नसरुल्लाह लेबनानी शिया इस्लामवादी समूह ‘हिजबुल्लाह’ के प्रमुख है।18 अगस्त 1960 को उनका जन्म एक शिया परिवार में हुआ था। साल 1975 में जब लेबनीज गृह युद्ध हुआ, तो उनका परिवार Bazourieh में बस गया। उस वक्त नसरुल्लाह 15 वर्ष के थे।वहां जाने के बाद उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ही अमल मूवमेंट नाम के एक समूह के साथ जुड़ गए। यह लेबनानी शिया राजनीतिक समूह है। उन्होंने शुक्रवार को अपने अनुयायियों को संबोधित किया। इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद उनका पहला सार्वजनिक भाषण है।

इजराइल ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेरा

इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है और अब हमास के लड़ाकों से सीधी लड़ाई हो रही है। IDF प्रवक्ता ने बताया कि हमारे सैनिक हथियारों और एयरक्राफ्ट्स के जरिए हमास की कमांड सेंटर, लॉन्चिंग पोजिशन, सुरंगों और दूसरे ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

IDF ने कहा कि हम हमास को खत्म करने की जंग में हैं। इस समय सीजफायर पर विचार भी नहीं किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, गुरुवार को इजराइली सेना ने करीब 150 हमास लड़ाकों को मार गिराया। हमास से लड़ाई में IDF के करीब 23 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी।

पढ़ें :- Israel Hamas War : इजरायली टैंक हमास के आतंकी ठिकानों पर कर रहे हमले, गाजा के रफा शहर में घुसे

इजराइली PM नेतन्याहू ने कहा कि हम गाजा शहर में पहले ही घुस चुके हैं। अब हमें कोई नहीं रोक सकता। हमारी पूरी कोशिश है कि जंग में फिलिस्तीनियों की मौत न हो, लेकिन हमास के लड़ाके उनके बीच में घुसे हुए हैं। उनके घरों के नीचे सुरंगे बना रखी हैं। ऐसे में कुछ जगहों पर फिलिस्तीनियों के होने के बावजूद हमले करना जरूरी हो गया है।

Advertisement