नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) पर खाने को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगा है। दरअसल पत्रकार आरती सिंह टिक्कू (Journalist Aarti Singh Tikku) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। आरती टिक्कू सिंह ने एक पोस्ट में विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) को टैग करते हुए लिखा कि ‘उनकी फ्लाइट पर क्यों शाकाहारी खाने को ‘हिंदू भोजन’ (Hindu Meal) और मांसाहारी खाने को ‘मुस्लिम भोजन’ (Muslim Meal) कहा जा रहा है?’
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
Hello @airvistara, why the hell is vegetarian meal called “Hindu meal” and chicken meal called “Muslim meal” on your flights? Who told you that all Hindus are vegetarian and all Muslims are non-vegetarian? Why are you thrusting food choices on people? Who authorised you to do… pic.twitter.com/46w4avU7Vs
— Aarti Tikoo Singh (@AartiTikoo) August 27, 2024
त्रकार आरती सिंह टिक्कू (Journalist Aarti Singh Tikku) ने नमस्ते @airvistara, आपकी उड़ानों में शाकाहारी भोजन को “हिंदू भोजन” और चिकन भोजन को “मुस्लिम भोजन” क्यों कहा जाता है? आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं? आप लोगों पर भोजन के विकल्प क्यों थोप रहे हैं? आपको ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? क्या अब आप उड़ान में सब्जियों, चिकन और यात्रियों को भी सांप्रदायिक बनाने जा रहे हैं? मैं इस दयनीय व्यवहार से इतना हैरान हूं कि मैंने आपके आदेश की अवहेलना करने के लिए दोनों भोजन बुक कर लिए। @MoCA_GoI कृपया इसकी जांच करें।