Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिट एंड रन कानून: सरकार और ट्रांसपोर्टर के बीच हुई बैठक में बनी बात, ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर वापस लौटने की अपील

हिट एंड रन कानून: सरकार और ट्रांसपोर्टर के बीच हुई बैठक में बनी बात, ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर वापस लौटने की अपील

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। हिट एंड रन को लेकर नए कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है। ड्राइवरों की हड़ताल के कारण देशभर में डीजल-पेट्रोल की किल्लत बढ़ गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने उनके साथ बैठक की। बैठक और वार्ता के बाद सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया। सरकार के आश्वासन के बाद ड्राइवर कम पर लौटेंगे। इससे पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, हमने आज अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला

अजय भल्ला ने कहा, सरकार ये बताना चाहती है कि नए कानून और जुर्माने के प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श किया जाएगा। ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टर की चिंंताओं को सुनने के बाद ही अंति निर्णय लिया जाएगा।

अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस (AIMTC) के अध्यक्ष अमृत लाल मदन ने गृह सचिव के साथ बैठक के बाद गतिरोध खत्म करने की अपील की। उन्होंने ड्राइवरों से कहा, आप सिर्फ हमारे ड्राइवर नहीं, सैनिक हैं। हम नहीं चाहते कि आप किसी भी असुविधा का सामना करें।

Advertisement