Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 12GB RAM, 108MP कैमरा और 4600 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ HMD Skyline; चेक करें पूरी डिटेल्स

12GB RAM, 108MP कैमरा और 4600 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ HMD Skyline; चेक करें पूरी डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

HMD Skyline 5G launched in India: HMD Global ने भारत में अपना एक और रिपेयरेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन HMD Skyline 5G को 12GB RAM, 108MP कैमरा और 4600 mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स के साथ लाया है। इसे HMD ने कुछ सप्ताह पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतारा था। आइये, नए स्मार्टफोन के स्पेक्स, प्राइस और सेल डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- 50MP सेल्फी और 108MP मेन कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Honor 200 Lite; चेक करें पूरी डिटेल्स

HMD Skyline 5G के स्पेक्स की बात करें तो नया HMD फोन 6.55 इंच के pOLED प्रीमियम डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में कस्टम बटन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल प्रेफर्ड ऐप्स, नेविगेशन या फिर AI असिस्टेंट को सेट करने के लिए किया जा सकता है।

नए HMD फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108MP का Hybrid OIS फीचर वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 13MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया है। फोन में लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

HMD Skyline 5G में 4,600mAh की रिप्लेसेबल बैटरी है जो 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 15W मैग्नेटिक वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन बॉक्स में चार्जर के साथ नहीं आता है। हालांकि, विशेष ऑफर के तहत खरीदारों को 33W टाइप-सी फास्ट चार्जर मुफ्त मिलेगा।

फोन की कीमत की बात करें तो HMD Skyline को भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। इस फोन को 17 सितंबर यानी आज से Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से भी नए फोन की बिक्री करेगी। यूजर्स HMD Skyline दो कलर ऑप्शन- Neon Pink और Twisted Black में खरीद सकेंगे।

पढ़ें :- Apple iPhone SE 4: एपल का सस्ता आईफोन जल्द होगा लॉन्च; डिवाइस में होंगी ये खूबियां
Advertisement