Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Holi 2024 : होली पर रंगों से त्वचा को होने वाली एलर्जी का ऐसे करें बचाव

Holi 2024 : होली पर रंगों से त्वचा को होने वाली एलर्जी का ऐसे करें बचाव

By संतोष सिंह 
Updated Date

Holi 2024: होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे के गले मिलकर न सिर्फ होली की बधाई देते हैं, बल्कि एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे होली के दिन रंग खेलना पसंद न हो। कई जगहों पर आज भी पक्के रंगों से ही होली खेली जाती है। वैसे तो बाजार में तमाम तरह के हर्बल रंग उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन ये भी त्वचा पर असर डालते हैं।

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

बहुत से लोग होली खेलने के पहले ही अपनी त्वचा को तैयार कर लेते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि त्वचा पर हमेशा स्किन टाइप के हिसाब से त्वचा पर किसी चीज का इस्तेमाल करना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी होली से पहले और रंग खेलने के बाद अपनी त्वचा का खास ध्यान रख पाएं।

होली के मौके पर खासकर लड़कियां अपनी स्किन को लेकर बेहद परेशान रहती हैं। कई बार होली के समय त्वचा पर रंग लगने से एलर्जी होने लगती है। इसके साथ ही लाल रंग के चकत्ते भी पड़ने लगते हैं। रंगों में मौजूद केमिकल न सिर्फ स्किन पर बल्कि बालों के लिए भी नुकसानदायक होता है। पक्का रंग चढ़ सकता है, त्वचा कट-फट या छिल सकती है और स्किन में कई तरह का खतरा पैदा होने की आशंका बनी रहती है।

ऐसे में होली से पहले कुछ टिप्स अपना कर आप खुद को इस समस्याओं से बचा सकते हैं। होली आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में आप अभी से इनमें से कुछ टिप्स शुरू कर सकते हैं। ताकि स्किन को बड़े नुकसान से बचाया जा सके।

स्किन का ऐसे करें केयर

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर सूट करने वाली एसपीएफ की सनस्क्रीन लगाना न भूलें। ये स्किन पर एक परत बना देती है। इससे रंगों के बुरे प्रभाव से त्वचा का बचाव होता है। होली के 3 से 4 दिन बाद और पहले त्वचा पर किसी तरह का ट्रीटमेंट जैसे की फेशियल, वैक्स, ब्लीच नहीं करना चाहिए। होली खेलने से पहले अपनी बॉडी पर अच्छे से तेल लगा लें। इससे रंग सीधा आपकी बॉडी पर नहीं चिपकेगा। अगर आप तेल नहीं लगाना चाहते तो आप उसकी जगह पर मॉइश्चराइजर भी लगा सकते हैं। रंगों मे मिले केमिकल से बालों को भी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में रात में ही अपने बालों में तेल की अच्छे से मालिश करें।

बादाम का तेल

त्वचा के लिए बादाम का तेल (Almond Oil) बेहद फायदेमंद माना गया है। होली खेलने से पहले आप बादाम के तेल को अपनी त्वचा पर मालिश कर सकते हैं। बादाम का तेल विटामिन ई का भरपूर स्त्रोत होता है। यह तेल त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है। जिससे रंग त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं। इसके अलावा, चेहरे और शरीर पर होली खेलने से पहले बादाम का तेल लगा लिया जाए तो त्वचा पर तेल नहीं चिपकता है।

टोनर लगाना कर दीजिए शुरू

होली चाहे कभी भी हो लेकिन आपको आज से ही चेहरे पर टोनर लगाना शुरू कर देना चाहिए। टोनर लगाने से त्वचा के बड़े छिद्र छोटे होने लगते हैं। इससे त्वचा रंगों को तेजी से नहीं सोखती है और डेड स्किन भी चेहरे पर कम जमती है।

पढ़ें :- 'जहरीला कफ सिरप कांड' लापरवाही, भ्रष्टाचार और दवा माफिया कनेक्शन के बगैर संभव नहीं

अगर आपको होली के रंगों से कोई एलर्जी हो गई है, तो एलोवेरा जेल में खीरे का रस और गुलाब जल मिलाकर इसे फ्रिज में रख दें। अब इस मिश्रण के ठंडा होने पर इसे त्वचा पर प्रभावित जगह पर लगाकर 8-10 मिनट लगाकर रखें और फिर बाद में ठंडे पानी से मुंह धो लें।

ऑयली स्किन

अगर आपकी त्वचा काफी ज्यादा ऑयली है, तो आपके चेहरे पर रंगों की वजह से पिंपल्स हो सकते हैं। ऐसे में होली खेलने से पहले वॉटर बेस्ट मेकअप कर लें। इसमे त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा पर एक लेयर बन जाएगी और रंगों का सीधा प्रभाव आपके चेहरे पर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही रंग छुटाने के लिए अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल करें।

ड्राई स्किन

अगर आपकी त्वचा ड्राई यानी कि रूखी है तो होली खेलते वक्त और इसके बाद में आपको त्वचा का खास ध्यान रखने की जरूरत है। दरअसल, ड्राई त्वचा पर रंग काफी असर डालता है। इससे त्वचा और शुष्क हो जाती है। ऐसे में होली खेलने से पहले तेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही जब रंग छुड़ाएं तो हल्के हाथ से फेसवॉश का इस्तेमाल करें और फिर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

नॉर्मल स्किन

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो आपका ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। बस आपको होली खेलने से पहले त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना है। अगर मॉइश्चराइजर नहीं लगाना चाहते तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही रंग छुड़ाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेंसिटिव स्किन

अगर आपकी त्वचा काफी संवेदनशील है तो आपको अपनी त्वचा का खास ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो रंगों की वजह से त्वचा पर जलन, रैशेज, और अन्य कई समस्या पैदा होने लगेगी। इसके लिए बस होली खेलने से पहले अपने फेस पर तेल लगा लें। इसके साथ ही अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

 

Advertisement