Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Secret of Black Thick long Hair: बाल काले करने का घरेलू और नेचुरल तरीका

Secret of Black Thick long Hair: बाल काले करने का घरेलू और नेचुरल तरीका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Secret of Black Thick long Hair: आज कल भाग दौड़ भरी जिंदगी में असमय ही लोगों के बाल सफेद होने शुरु हो जाते हैं। छोटे छोटे बच्चों तनाव व प्रेशर या किसी न किसी वजह से बाल सफेद (White Hair) हो रहे है।ऐसे में सबसे अधिक समस्या होती है कि वो अपने बालों को काला (Black Hair )कैसे करें क्योंकि किसी भी प्रकार का केमिकल उनके बालों पर सीधा असर डाल देता है।

पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स

सफेद बालों को काला (Black Hair ) करने के लिए आज हम आपको कुछ प्राकृतिक तरीके बताने जा रहे हैं।  सफेद बालों को काला करने के लिए आप आंवला को एक हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप साबुत आंवला को पीसकर या रस का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा आप आंवला या आंवला के रस को किसी भी हेयर ऑयल में मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। चार से पांच घंटे लगाकर छोड़ दें और शैंपू से धो लें। आप हफ्ते में दो से तीन बार इसे बालों में लगा सकते हैं, इससे बहुत फायदा मिलेगा।

इसके अलावा प्याज का रस बालों की कई समस्याओं को दूर करने में बहुत लाभकारी है। यह सफेद बालों को काला (Black Hair ) करने में भी लाभकारी है। आप सीधे तौर पर बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं या फिर सरसों या नारियल तेल आदि में मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

तेल को थोड़ा गर्म कर लें और इसमें नींबू या आंवला भी मिला ले। इससे आपके बाल तेजी से काले होंगे। सप्ताह में दो से तीन बार बालों में तीन से चार घंटे के लिए जरूर लगाएं, उसके बाद शैंपू से धो लें।

पढ़ें :- Dandruff problem solution: बदलते मौसम में डेंड्रफ को करना है टाटा बाय, एप्पल साइडर विनेगर का ऐसे करें इस्तेमाल

शरीर के लिए ही नहीं बालों के लिए भी अंडा फायदेमंद है। प्रोटीन से भरपूर अंडा बालों के लिए बहुत लाभदायक  होता है। आप अंडे का हेयर मास्क बनाकर बालों में लगा कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको सरसों, नारियल या जैतून के तेल में अंडे का सफेद भाग डालकर मिलाना है। आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

अच्छी तरह मिलाएं और इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार लगा लें। एलोवेरा न सिर्फ चेहरे के लिए बल्कि बालों को लिए भी बहुत फायदेमंद है।

आप नारियल, सरसों, अरंडी या जैतून के तेल में एलोवेरा मिलाकर, इस मिश्रण को बालों में लगा सकते हैं।  इसमें नींबू और आंवला का रस भी मिला सकते हैं, इससे सफेद बालों से जल्द छुटकारा मिलेगा। इसे भी तीन से चार घंटो के लिए बालों में लगाएं और शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार लगाएं।

Advertisement