Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोयले के संकट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

कोयले के संकट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोयले की कमी को लेकर देश में बिजली संकट (power crisis) गहराता जा रहा है। इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और दोनों मंत्रालयों के अधिकारी गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं। इसके साथ ही इस बैठक में एनटीपीसी के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैंं। दरअसल, कई राज्यों में कोयये की कमी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताई जा रही है।

इन सबके बीच कोयला मंत्रालय का कहना है कि बिजली उत्पादन संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त सूखा ईंधन उपलब्ध है।मंत्रालय ने बिजली आपूर्ति में व्यवधान को लेकर किसी भी डर को पूरी तरह गलत बताकर खारिज किया है। हालांकि, रविवार को कोयले की कमी से देश के 13 थर्मल पावर प्लांट बंद हो गए थे।

Advertisement