Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Homemade Hair Treatment: बालों की डलनेस और तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा ये होममेड हेयर ट्रीटमेंट

Homemade Hair Treatment: बालों की डलनेस और तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा ये होममेड हेयर ट्रीटमेंट

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में बालों को खास देखभाल की जरुरत होती है। क्योंकि धूप,धूल और पसीने की वजह से बालों में चिपचिपापन हो जाते है और तमाम समस्याएं होने लगती है। आज हम आपको बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए उबले हुए चावल से केराटिन हेयर ट्रीटमेंट तरीका बताने जा रहे हैं। इससे प्राकृतिक तरीकों से बालों को मजबूती मिलेगी।

पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक

केराटिन एक स्ट्रक्चरल प्रोटीन होता है, जिससे बालों, नाखूनों और स्किन को मदद मिलती है। केराटिन की मदद से शरीर की आउटर लेयर को प्रोटेक्ट करने में मदद मिलती है। शरीर में केराटिन का स्तर कम होने से बालों की ग्रोथ प्रभावित होने लगती है और रूखापन भी बढ़ जाता है। फ्रिज़ी बालों की रोकथाम के लिए बायोटिन, जिंक, विटामिन सी और जैसे पोषक तत्व का बालों पर अप्लाई करना बेहद फायदेमंद है।
चलिए जानते हैं होममेड हेयर ट्रीटमेंट का तरीका।

इसके लिए 2 बड़े चम्मच चावलों को धोकर 10 मिनट के सोक करें और फिर उन्हें उबलने के लिए रखें। उबले हुए चावलों को ठंडा करने के बाद उन्हें मैश करके एक बाउल में डालें और उसमें 2 चम्मच कोकोनट मिल्क और अंडा एड कर दें। इस मिश्रण में केले को मैश करके डालें और 1 चम्मच बादाम का तेल व दही मिक्स कर दें।

इन सभी चीजों को मिक्स करके एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक सभी जगह पर अप्लाई करें। 15 से 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को हर्बल शैम्पू की मदद से धो लें। नेचुरल इंग्रीडिएंटस से तैयार इस केराटीन ट्रीटमेंट को सप्ताह में 1 से 2 बार अवश्य लें। इससे बालों का टूटना कम होने लगता है और स्ट्रेंथ बढ़ जाती है।

पढ़ें :- Dandruff Problem: ठंड आते ही शुरु हो जाती है डैंड्रफ और खुजली की दिक्कतें, तो फॉलो करें ये घरेलू नुस्खे
Advertisement