Honda Elevate Black Edition : होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दो वेरिएंट- ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक में लाया गया है। ब्लैक की शुरुआती कीमत की बात करें तो 15.51 लाख रुपए कीमत एक्स-शोरूम है। वहीं सिग्नेचर ब्लैक की शुरुआती कीमत 15.71 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह एडिशन भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन और किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को टक्कर देगा।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
इंजन
इस एडिशन में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT Transmission के साथ पेश किया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि मैनुअल वेरिएंट 15.31 kmpl का माइलेज और CVT वेरिएंट 16.92 kmpl का माइलेज देगी।
फीचर्स
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
इसके साथ ही ब्लैक एडिशन में लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटोमेटिक हाई-बीम असिस्ट जैसे ADAS फीचर्स दिए गए हैं।