Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. आ गयी 160cc के दमदार इंजन से लैस Honda की जबर्दस्त बाइक, तगड़े लुक्स और धांसू फीचर्स से राइड का मजा होगा दोगुना

आ गयी 160cc के दमदार इंजन से लैस Honda की जबर्दस्त बाइक, तगड़े लुक्स और धांसू फीचर्स से राइड का मजा होगा दोगुना

By Abhimanyu 
Updated Date

Honda SP160 Bike : वाहन निर्माता होंडा ने 160cc सेगमेंट में अपनी नई 160cc बाइक SP160 को लॉन्च कर दिया है। होंडा एसपी160 (Honda SP160) को सिंगल और डुअल डिस्क वेरिएंट में पेश किया गया है। होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इस बाइक में 160cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इंजन को BS-6 स्टेज-2 नियमों के मुताबिक अपग्रेड किया है।

पढ़ें :- Ampere Electric Scooters Discount : एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दे रही शानदार छूट,सेव करें बचाएं हजारों रुपये

होंडा एसपी160 की फीचर्स की बात करें तो, एसपी160 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें स्पीड, गियर पोजीशन, फ्यूल, टाइम और आरपीएम समेत कई जानकारियां मिलेंगी। इसमें हैजर्ड इंडिकेटर फंक्शन भी मिलता है। एसपी160 में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क (Telescopic Fork) और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है।

इसके अलावा बाइक्स में हेडलाइट (Headlight) एलईडी में दी गई है जबकि टर्न इंडीकेटर्स और टेल लाइट बल्ब में मिलते हैं। इस बाइक में साइड स्टैंड कटऑफ सेंसर भी दिया गया है, जिससे स्टैंड में रहने पर बाइक स्टार्ट नहीं होगी। एसपी160 का डिजाइन SP125 के जैसा है, लेकिन इस बाइक को बड़े इंजन के साथ थोड़ा मस्कुलर लुक दिया गया है। इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए इंजन के नीचे काउल लगाया गया है।

एसपी160 में बीएस-6 स्टेज-2 कंप्लेंट 162.71cc सिंगल सिलेंडर इंजन (Single Cylinder Engine) का इस्तेमाल किया गया है जो 13.27 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसको 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक बहुत जल्द बिक्री के लिए शोरूम पर उपलब्ध कर दी जाएगी। होंडा एसपी160 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,17,500 रुपये और डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,21,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

पढ़ें :- Hyundai Casper : धूम मचाने आ रही है हुंडई कैस्पर, कंपनी ने नाम ट्रेडमार्क कराया है
Advertisement