Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Housefull 5 trailer released: 3 जॉली के बीच होगा तगड़ा कन्फ्यूजन, नाना पाटेकर की किलर कॉमेडी ने ट्रेलर ने डाली जान

Housefull 5 trailer released: 3 जॉली के बीच होगा तगड़ा कन्फ्यूजन, नाना पाटेकर की किलर कॉमेडी ने ट्रेलर ने डाली जान

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Housefull 5 trailer released: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग और फनी है. ट्रेलर की शुरुआत एक शिप से होती है. इस शिप में एक बिलेनियर रंजीत अपने 101वें बर्थडे की पार्टी का आयोजन करता है. इस पार्टी में भी लोग शामिल होते हैं.

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

वह सभी लोगों के पहुंचने के बाद अपने पूरे एम्पायर का वारिस जॉली को अनाउंस करता है. लेकिन लोग कन्फ्यूज हैं कि जॉली कौन है? फिल्म में जॉली का किरदार अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने निभाया है. अब इसमें से किसी एक जॉली को प्रॉपर्टी मिलनी है.

इस बीच क्रूज पर एक मर्डर होता हैॉ. संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस ऑफिसर बन इस मर्डर को इन्वेस्टिगेट करने आते हैं. पिछली 4 फ्रेंचाइजी की तरह ही इसमें नकली गर्लफ्रेंड और पत्नियों का हेरफेर है. भारी कन्फ्यूजन दिखाया गया है.

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
Advertisement