लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान पर सियासी सर गर्मी बढ़ गई है। भाजपा नेता कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक में उनके बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस तरह साधु-संतों, सनातन संस्कृति के खिलाफ बयानबाजी की है मैं उसकी घोर निंदा करता हूं।
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
इसके साथ ही कहा, कांग्रेस पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। सनातन धर्म में साधु संन्यासी क्या पहनेंगे इसे कांग्रेस पार्टी कैसे परिभाषित कर सकती है जो खुद भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति के दलदल में डूबी है।
बता दें कि, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं, मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं।
मैं भाजपा से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या यदि आप संन्यासी हैं या ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं, तो राजनीति से बाहर हो जाएं। एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं ‘बटोगे तो कटोगे’…वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।