आज कल ज्यादा भागदौड़ की वजह से लोग अपने हैल्थ का ध्यान नही रख पाते हैं इसी लिए उनका वेट काफी तेज बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेट लॉस के लिए हमे कितनी देर चलना चाहिए। आपको बता दें अगर आप सचमुच वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको रोजाना एक सीमित मात्रा में स्टेप्स (Daily Step Count for Weight Loss) लेना जरूरी है। आइए जानें वजन कम करने के लिए रोजाना कितने स्टेप्स चलना चाहिए।
पढ़ें :- Health Tips : कच्चा चावल खाने की आदत हो सकती है ये बीमारी ,यहाँ जाने डिटेल्स
वजन घटाने के लिए कितने स्टेप्स चलने चाहिए?
वेट लॉस करने के लिए कम से कम 10 हजार स्टेप्स को सबसे बेस्ट माना जाता है। वहीं कुछ लोग के लिए ये टार्गेट काफी ज्यादा हो सकता है या अगर आपने अभी-अभी वॉकिंग शुरू की है, तो भी इतने स्टेप्स चलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप चाहें, तो 7-8 हजार स्टेप्स भी वॉक कर सकते हैं।
अगर आप रोजाना 7-8 हजार स्टेप्स भी चलना शुरू कर देंगे, तो आपके शरीर में कई पॉजिटिव बदलाव नजर आएंगे, जो वजन कम करने के लिए जरूरी हैं। अगर आप एक बार में इतना नहीं चल पाते हैं तो आप कुछ समय निर्धारित कर लें जिससे आपका टार्गेट लगभग पूरा हो जाएगा और आपको बहुत ज्यादा थकान भी नहीं होगी।
वॉक करने के फायदे
पढ़ें :- Aravalli Hills Row : अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, खनन पर सरकार से मांगी स्पष्ट जानकारी
कैलोरी बर्न करने में मदद– हर रोज 7-8 हजार स्टेप्स चलने से लगभग 250-400 कैलोरी बर्न होती है, जो धीरे-धीरे वजन कम करने में मददगार है।
- मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है- नियमित वॉकिंग से शरीर का मेटाबॉलिज्म सुधरता है, जिससे फैट बर्निंग तेज होती है।
- तनाव कम करता है- वॉकिंग एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज करती है, जिससे मूड अच्छा रहता है और स्ट्रेस कम होता है।
डाइट का ध्यान रखना भी है जरूरी
वजन कम करने के लिए सिर्फ चलना ही जरूरी नहीं है बल्कि आप अपनी डाइट को सेट रखें। वेट लॉस के लिए प्रोटीन से भरपूर डाइट बेहद जरूरी है। दरअसल, प्रोटीन भूख कंट्रोल करने और मसल बिल्डिंग के लिए काफी जरूरी है। इसलिए रोजाना वॉक करने के साथ अपनी डाइट में अंडे, चिकन, मछली, दाल, राजमा, पनीर, दही, सोयाबीन, नट्स और सीड्स को शामिल करें।
वॉक करते समय इन बातों का ध्यान रखें
- धीरे-धीरे स्टेप्स बढ़ाएं- अगर आप कम चलते हैं, तो पहले 5000 स्टेप्स से शुरुआत करें और धीरे-धीरे 7000-8000 तक पहुंचें।
- तेज चलें- नॉर्मल स्पीड से ज्यादा तेज चलने से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है।
- सुबह खाली पेट वॉक करें- इससे फैट बर्निंग तेज होती है।
पढ़ें :- Health Tips : महंगी व्हिस्की हो या देसी दारू, रोज का 'एक पेग' भी कैंसर को दे सकता है निमंत्रण , 50% तक बढ़ जाता है Oral Cancer का खतरा