Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. लू से बचने के उपाय, अपने चेहरे को कैसे करें सुरक्षित

लू से बचने के उपाय, अपने चेहरे को कैसे करें सुरक्षित

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गर्मियों के मौसम में लू लगने की ज्यादा चांस होती है | इसलिए लोग धूप से निकलने से कतराते हैं और घर पर रहने की सलाह देते हैं। लेकिन हम आपको इसलिए के द्वारा बताएंगे कि कैसे लू से बचा जा सकता हैं।

पढ़ें :- Skin care: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीजें, अगले दिन सुबह चमक उठेगी स्किन

बढ़ते तापमान के कारण आपको कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है | आइए जानें अगर आप चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकल रहे हैं तो आपको किन बातों का खयाल रखना चाहिए|

गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेयजल का उपयोग करें और चीजों को खाने से कतराए| शुगर युक्त ठंडे ड्रिंक्स की बजाए नींबू पानी, छाछ और मौसमी फलों का जूस पिएं. इससे आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलेगी| आरामदायक कपड़े पहनें कोशिश करें इस मौसम में अगर आप बाहर जा रहे तो ढीले-ढाले कॉटन के कपड़े पहनें| इन कपड़ों में आपको काफी सहज महसूस होगा|

अपनी त्वचा को लू से बचाने के लिए संस्कृत का उपयोग करें बिना सनस्क्रीन के बाहर ना निकले|

पढ़ें :- Side effects of applying lemon directly on the face: अधिक फायदों के चक्कर में अगर नींबू को अपने चेहरे पर रगड़ती हैं, तो जान लें इसके साइड इफेक्ट्स
Advertisement