Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 1 TB स्टोरेज और 66W रैपिड चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Huawei का धाकड़ फोन; चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

1 TB स्टोरेज और 66W रैपिड चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Huawei का धाकड़ फोन; चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Huawei Nova Flip: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड हुवावे ने अपने घरेलू मार्केट में एक नए फ्लिप फोन Huawei Nova Flip को लॉन्च किया है। कंपनी की नोवा सीरीज के तहत यह पहला फ्लिप फोन पेश किया गया है। यह फोन 1 टीबी की जबर्दस्त स्टोरेज और 66W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ आया है। फोन के भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद हैं। आइये जानते हैं हुवावे के स्पेक्स और प्राइस के बारे में-

पढ़ें :- Lucknow News : लखनऊ पुलिस के सिपाही को साइबर ठग ने लगाया 13.33 लाख चूना, बिटकॉइन में इंवेस्टमेंट के नाम पर किया फ्रॉड

चीन में लॉन्च हुए Huawei Nova Flip के स्पेक्स की बात करें तो इस फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.94 इंच की OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रेजॉल्यूशन 2690 x 1136 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दूसरी 2.15-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इस फोन को Kirin 8000 चिपसेट के साथ चीनी मार्केट में उतारा है। यह तीन स्टोरेज ऑप्शन- 256GB, 512GB और 1TB आया है।

Nova Flip के कैमरे की बात करें तो फोन के कवर स्क्रीन पर एक डुअल-कैमरा यूनिट है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 1/1.56-इंच RYYB सेंसर और f/1.9 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर के लिए 66 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी गई है। फोन को चार कलर ऑप्शन- न्यू ग्रीन, स्टाररी ब्लैक, जीरो व्हाइट और सकुरा पिंक में पेश किया गया है।

चीनी मार्केट में Huawei Nova Flip की कीमत की बात करें तो इसके 12GB RAM+256GB की कीमत 5,288 युआन यानी तकरीबन 62,200 है। दूसरे 12GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 5,688 युआन यानी 67,000 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि तीसरे 12GB RAM+ 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 6,488 युआन यानी लगभग 76,400 रुपये तय की गयी है।

पढ़ें :- Airtel के बाद Jio यूजर्स को भी लगेगा जोरदार झटका; इन रिचार्ज प्लान के साथ नहीं मिलेगा इंटरनेट डेटा
Advertisement