Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी में भारी मात्रा में नशीली दवायें बरामद , पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी में भारी मात्रा में नशीली दवायें बरामद , पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में रविवार को पुलिस ने एक नशे के कारोबारी को पकड़ा है। इसके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवायें बरामद हुई है। इसको गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन एनडीए से ज्यादा सीटें जीतेगा, इसलिए बीजेपी के शीर्ष नेता दे रहे हैं अनाप-शनाप बयान: सचिन पायलट

यह जानकारी देते हुये एसपी गणेश प्रसाद साहा (SP Ganesh Prasad Saha) ने बताया कि थाना कोतवाली सदर पुलिस (Thana Kotwali Sadar Police) ने आज ब्रदर्स ईटिंग प्वाइंटस ढाबा सलेमपुर कोन के पास से एक व्यक्ति को 5 गत्तों में भरी कुल 57 हजार 600 टेबलेट एल्प्राजोल्म व 47 हजार 520 कैपसूल NRX SPASMED के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अभिजीत कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार सलेमपुर कोन थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी का रहने वाला है।

पढ़ें :- UP News: सब्जी विक्रेता फांसी लगाकर दी जान, चौकी इंचार्ज और सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप

पुलिस ने अभिजीत को 5 गत्ते के कारटून में कुल 57 हजार 600 टेबलेट एल्प्राजोल्म व 47 हजार 520 कैपसूल NRX SDPASMED कुल वजन 32.472 किग्रा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामदगी के आधार पर इस पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत करके इसे जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट : एसडी त्रिपाठी

Advertisement