करवाचौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में अगर चेहरे पर किसी तरह के दाग धब्बे या झाइयां हो तो चेहरा खराब दिखता है। इसलिए इन दाग धब्बों को मेकअप से छिपाया जा सकता है।
पढ़ें :- Makeup Tips for Dark Skin Tone: चेहरे पर मेकअप लगता है भद्दा, सांवले रंग पर फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप अपने चेहरे के धब्बों को छिपा सकते है। मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। और फ्लॉलेस भी दिखाई देगा। पोर्स कवर करने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। नाक के आस पास अच्छी तरह से लगाएं।
अगर आप मेकअप से झाइयों को छिपाना चाहती है तो कलर करेक्टर का यूज करें। झाइयां छिपाने के लिए ऑरेंज रंग के करेक्टर का यूज करें। इसे लगाने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें और फिर इसे उन हिस्सों में लगाएं जहां झाइयां औऱ दाग है।
फिर ब्लेंडर की हेल्स से इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें। अगर ये झाइयों का रंग काला है तो इसे पहले हरे करेक्टर को लगाएं और फिर ऑरेंज करेक्टर का इस्तेमाल करें। इससे आप डार्क सर्कल भी कवर कर सकते है।अब अपनी स्किन से मैच करते कंसीलर का इस्तेमाल करें जहां करेक्टर का इस्तेमाल किया है। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद फाउंडेशन की पतली लेयर लगाएं और फिर लूज पाउडर से सेट करें।